रोहतास : डॉ निषाद स्ट्रोक रिहैबिलेशन सेंटर में चिकित्सकों की टीम ने मुफ्त जांच की
सिटी पोस्ट लाइव : पुलवामा आतंकी हमले के बाद लोग अलग-अलग तरीके से घटना पर गुस्से के साथ देश भक्ति के जज्बे को इजहार कर रहे है। इसी शिलशीले में डेहरी-ऑन-सोन में चिकित्सकों ने निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया और देश के प्रति अपने कर्तव्यो का निर्वहन किया। अदरी देवी मेमोरीयल हॉस्पिटल एवं डॉo निषाद स्ट्रोक रिहेबिलेसन सेंटर के सँयुक्त तत्वधान में चिकित्सकों की टीम मिल कर लगभग तीन सौ मरीजो की निः शुल्क जाँच की। सर्व प्रथम पुलवामा में शहीद सैनिको के सम्मान में दो मिनट का मौन रख कर श्रधांजलि दी गई। उसके बाद प्रख्यात सर्जन डॉ. बिरेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत चिकित्सा शिविर का उद्धघाटन किया। इस चिकित्सा शिविर में डाo जयेन्द्र कुमार, ड़ाo आसित रंजन, ड़ाo एसo केo निषाद आदी मिलकर हड्डी, नस, मस्तिसक, ह्रदय, शुगर, छाती, लकवा पूर्णवास एवं मनोरोग आदी रोगों की चिकित्सीय परामर्श निःशुल्क दी।
डॉ बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस इस शिविर का उदेश्य है कि गरीब जरूरत मंदो को मुफ्त में सलाह दिया गया। विशेष कर ये बताया गया कि जो रोग हो उस रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श ले। वही डॉ एस.के.निषाद ने बताया कि वो अपने अस्पताल में सैनिक और उनके परिजनों को मुफ्त चिकित्सा देंगे और निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी गरीब असहाय मरीजो के इलाल के लिए निरंतर चलता रहेगा। वही उन्हों ने कहा की हर व्यक्ति की अपने अपने कार्य क्षेत्र में सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से 60 फीसदी भी करे तो देश की सेवा होगी जो असली देश भक्ति है। इस शिविर में अनीश राज, रूबिना, कुमार आनंद, धीरेंद्र, विक्की सोनी, बिट्टु, गायत्री, उत्तम कुमारी, पूजा कुमारी, सुनिता, गुड़िया, विकाश, शक्ति तिवारी, रामदेव चौधरी, कुन्दन, मेराज लोगो ने सेवा दी।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.