City Post Live
NEWS 24x7

जब राष्ट्र आहत है, वैसी स्थिति में जेवियर उत्सव मनाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्णः भाजपा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

जब राष्ट्र आहत है, वैसी स्थिति में जेवियर उत्सव मनाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्णः भाजपा

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: विद्यार्थियों और युवाओं के आग्रह पर मंगलवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव और प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार जायसवाल ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश कुमार पांडेय से मुलाकात की। साथ ही संत जेवियर कॉलेज में चल रहे जेवियर उत्सव 2019 कार्यक्रम को स्थगित करने की मांग की। साथ ही कहा कि जब राष्ट्र आहत है वैसी स्थिति में उत्सव मनाना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। यह पूरा प्रकरण बहुत ही दुखद है। प्रतुल और संजय जायसवाल ने कहा कि विद्यार्थियों और युवाओं की मांग है कि जब पूरा देश कश्मीर के पुलवामा में हुई शहादत से गमगीन है और रोज शहीदों के पार्थिव शरीर लाए जा रहे हैं। ऐसे समय में नृत्य, फैशन शो और रॉक बैंड शो जैसे कार्यक्रमों का औचित्य नहीं है। इससे लोगों की भावना आहत हुई है और समाज आंदोलित हो रहा है। प्रतुल ने कहा पूरा देश इस वक्त आतंकवाद के खिलाफ एक हो गया है। जगह-जगह कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। आतंकवाद और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पुतले फूंके जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ गोल बंद है। वैसे में जेवियर कॉलेज में डांस फेस्ट, मस्ती, फैशन शो जैसे कार्यक्रम करना निंदनीय है। प्रतुल ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन को इस कार्यक्रम को खुद तब तक के लिए टाल देना चाहिए था जब तक कि स्थितियां सामान्य नहीं होती। प्रतुल शाहदेव और संजय जायसवाल ने कुलपति से आग्रह किया कि वह जेवियर उत्सव को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का आदेश दें और जेवियर कॉलेज प्रबंधन भविष्य में इस समारोह की नई तिथियों की निर्धारण करें। कुलपति ने ज़ेवियर कॉलेज के प्रिंसिपल को दूरभाष से निर्देशित किया कि जेवियर उत्सव को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाए और जब इस राष्ट्र की स्थितियां सामान्य हो जाए तब ही इसका आयोजन किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में बड़ी संख्या में युवा और छात्र भी शामिल थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.