City Post Live
NEWS 24x7

बरकाकाना स्टेशन से होकर आज नहीं गुजरेगी संतरागाछी और जम्मू तवी एक्सप्रेस

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बरकाकाना स्टेशन से होकर आज नहीं गुजरेगी संतरागाछी और जम्मू तवी एक्सप्रेस

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: झारखंड में टोरी स्टेशन पर एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के बाद बरकाकाना रूट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। फिलहाल पैसेंजर और पलामू एक्सप्रेस जैसी ट्रेन बरवाडीह स्टेशन पर खड़ी हैं। इसके अलावा संतरागाछी एक्सप्रेस और जम्मू तवी एक्सप्रेस को रूट बदलकर चलाने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है। रामगढ़ कैंट स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि जब तक डिरेल हुई मालगाड़ी के मलबे को नहीं हटाया जाता है, तब तक इस रूट पर परिचालन बाधित रहेगा। इसमें लगभग 6 घंटे और लगने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात लगभग 2.10 बजे टोरी में यह घटना हुई। इसके बाद से ही पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को इस रूट से डाइवर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इसके अलावा जो ट्रेन इस रूट पर आ चुकी थी उन्हें विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया था।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.