रामगढ़ पुलिस के जवान शहीदों के परिजन की मदद के लिए देंगे एकदिन का वेतन
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीद जवानों के परिजन की आर्थिक मदद के लिए रामगढ़ पुलिस ने नजीर पेश की है। रामगढ़ की एसपी निधि द्विवेदी की अगुवाई में बैठक कर फैसला लिया गया है कि जिले के 700 पुलिसकर्मी, शहीदों के परिजन की आर्थिक मदद के लिए केंद्रीय फंड में एकदिन का वेतन देंगे। एसपी निधि द्विवेदी ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को लेकर शोक संवेदना जताई। सोमवार को शहीदों के परिजन की आर्थिक मदद के लिए अनुमंडल पुलिस कार्यालय में बैठक बुलाई गई जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा एकदिन का वेतन देने का फ़ैसला लिया गया। बैठक में एसडीपीओ रामगढ़ राधा प्रेम किशोर, डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय, एसडीपीओ पतरातु प्रकाश चंद्र महतो के साथ रजरप्पा थाना प्रभारी कमलेश पासवान, पतरातू इंस्पेक्टर राजेश कुमार, यातायात थाना प्रभारी विपिन कुमार, गोला इंस्पेक्टर विद्यावति ओहदार सहित सभी सर्किल इंस्पेक्टर और सभी थानों के प्रभारी शामिल थे।
Comments are closed.