City Post Live
NEWS 24x7

हजारीबाग में चार साल के दौरान 25 हजार करोड़ का निवेश : जयंत सिन्हा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

हजारीबाग में चार साल के दौरान 25 हजार करोड़ का निवेश : जयंत सिन्हा

सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने रविवार को कहा कि पिछले चार साल में हजारीबाग में 25 हजार करोड़ का निवेश हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार इतिहास के नए पन्ने लिख रहे हैं। प्रधानमंत्री के प्रयास से ही गरीबों को बैंक खाता, आवास, गैस सिलिंडर की सुविधा मिली। गांव-गांव में पक्की सड़क एवं सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंची है। महिलाओं के लिए तो प्रधानमंत्री ने शौचालय निर्माण जैसे महत्वपूर्ण काम कराए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हजारीबाग में मेडिकल काॅलेज के निर्माण का वादा आज पूरा हो गया है। इसी सत्र से मेडिकल काॅलेज में पढ़ाई प्रारंभ होगी और जल्दी ही पांच सौ बेड वाले अस्पताल का निर्माण होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में उन्हें आश्वासन दिया कि आने वाले चुनाव में विरोधी या दुश्मन चाहे जो भी हों उन्हें मुंह की खाने के लिए बाध्य करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, केन्द्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, कोडरमा सांसद डाॅ. रवीन्द्र राय, धनबाद सांसद पीएन सिंह, चतरा सांसद सुनील सिंह, शिक्षामंत्री डाॅ. नीरा यादव, युवा कार्य एवं खेल मंत्री अमर बावरी, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, कृषि मंत्री रंधीर सिंह, सदर विधायक मनीष जायसवाल सहित कई अन्य नेता, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, डीजीपी डीके पांडेय, एडीजी मुरारी लाल मीना, डीआईजी पंकज कंबोज, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला व पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल सहित दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे। 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.