City Post Live
NEWS 24x7

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में IED ब्लास्ट में सेना के अधिकारी शहीद, एक जवान हुआ घायल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में IED ब्लास्ट में सेना के अधिकारी शहीद, एक जवान हुआ घायल

सिटी पोस्ट लाइव : अभी हिंदुस्तान का दर्द कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीते 14 फरवरी के आत्मघाती आतंकी हमले में मारे गए 44 जवानों का हिसाब कैसे चुकता हो, इसके लिए सरकार रणनीति ही बना रही है. ऐसे नाजुक समय में, अभी थोड़ी देर पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी में IED ब्लास्ट में जहां सेना के एक अधिकारी शहीद हो गए. वहीं एक जवान भी बुरी तरह से घायल हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार मेजर-रैंक आर्मी के अधिकारी आ.ई.ई.डी. को डिफ्यूज़ कर रहे थे.तभी वह ब्लास्ट कर गया जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईडी) को डिफ्यूज करने के समय यह दर्दनाक हादसा हुआ है.

आतंकियों ने लगाया था आईडी

सेना के अधिकारी ने कहा है कि इस आईडी को आतंकियों ने वहां लगाया था. शहीद हुए अधिकारी कोर ऑफ इंजीनियर्स डिपार्टमेंट से हैं. इस आईडी को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के अंदर करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर लगाया गया था. जनवरी के बाद से इसी क्षेत्र में एलओसी के साथ यह दूसरा आईडी हमला है. बीते 11 जनवरी को राजौरी के नौशेरा सेक्टर में आईईडी ब्लास्ट में एक सेना के अधिकारी सहित सेना के दो जवान मारे गए थे. जिस सेना के दम से यह देश महफूज है, उसी सेना की की सुरक्षा अभी एक बड़ा सवाल बनकर सामने खड़ा है.

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की “विशेष” रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.