City Post Live
NEWS 24x7

मैट्रिक व इंटर परीक्षा केन्द्रों पर दण्डाधिकारी के साथ उड़नदस्ता दल गठित

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मैट्रिक व इंटर परीक्षा केन्द्रों पर दण्डाधिकारी के साथ उड़नदस्ता दल गठित

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: झारखंड के मेदिनीनगर के उपायुक्त और मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. शान्तनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में 20 फरवरी से प्रारम्भ होने वाली वार्षिक माध्यमिक व इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी केन्द्राधीक्षकों एवं सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ बैठक की। परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए जिला प्रशासन ने सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली है। इसके लिये सभी परीक्षा केन्द्रों पर दण्डाधिकारी के साथ उड़नदस्ता दल की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। उपायुक्त द्वारा सभी केन्द्राधीक्षकों को निदेश दिया गया कि परीक्षार्थियों का प्रवेश द्वार पर ही अच्छी तरह से गहन जाँच कर ले , ताकि कोई भी चिट पूर्जा परीक्षा कक्ष में न ले जाये। परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन अथवा किसी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक उपकरण का प्रयोग नहीं करने देने का निदेश दिया गया। यदि कोई भी परीक्षार्थी के पास चिट पूर्जा तथा इलेक्ट्रोनिक उपकरण पकड़ा जाता है तो संबंधित केन्द्राधीक्षक एवं उस कक्ष के वीक्षक पर कठोर अनुशांसनिक कार्रवाई की जायेगी। सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि जिस केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में बेंच-डेस्क नहीं है, वहाँ तत्काल बगल के विद्यालय से बेंच-डेस्क की व्यवस्था करें। साथ ही, अपने-अपने क्षेत्र के केन्द्रों पर वीक्षक की भी प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया। सभी केन्द्राधीक्षक को अपने-अपने केन्द्र पर बिजली, पेयजल की व्यवस्था करने को कहा गया। उपायुक्त ने बताया कि सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है, जिसकी सुरक्षा की सम्पूर्ण जवाबदेही विद्यालय प्रबंधन की होगी। सीसीटीवी सहित जिले के वरीय पदाधिकारी परीक्षा की निगरानी करेंगें। परीक्षा के लिये प्रश्न-उत्तर पुस्तिका परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.