पिछड़े वर्ग का सर्वेक्षण एक माह में : रघुवर दास
मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला, अपर मुख्य सचिव वित्त ने सभी उपायुक्तों को जारी किया निर्देश
पिछड़े वर्ग का सर्वेक्षण एक माह में : रघुवर दास
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड की भाजपा नीत रघुवर सरकार ने पिछड़े वर्ग के हित में एक बड़ा फैसला लिया। गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पिछड़े वर्गों का सर्वेक्षण एक माह में होगा जिसको लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार के अहम निर्णय के तहत अत्यंत पिछड़े वर्ग (अनुसूची ) तथा पिछड़ा वर्ग (अनुसूचित) के लिए सरकारी नौकरी तथा शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन में आरक्षण का प्रतिशत तय करने के लिए इन वर्गों की जनसंख्या, उनकी शैक्षणिक स्थिति और पेशा संबंधी आंकड़ों के संकलन करने के लिए झारखंड के सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया है। अपर मुख्य सचिव वित्त द्वारा जारी इस निर्देश में राज्य के प्रत्येक जिले के हर गांव तथा शहरी क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड का सर्वेक्षण करवा कर विहित प्रपत्र में आंकड़ों का संकलन करने तथा इस विषय की रिपोर्ट एक महीने के अंदर उपलब्ध कराने को कहा गया है।
Comments are closed.