City Post Live
NEWS 24x7

केन्द्रीय टीम ने जिला पदाधिकारियों के साथ की बैठक, विकास कार्यों का जायजा लिया

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

केन्द्रीय टीम ने जिला पदाधिकारियों के साथ की बैठक, विकास कार्यों का जायजा लिया

सिटी पोस्ट लाइव, रांची/सिमडेगा: केन्द्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की सच्चाई जानने के लिए नेशनल लेवल मॉनिटरिंग टीम गुरूवार को सिमडेगा पहुंची। मॉनिटरिंग के दौरान जिले के तीन प्रखण्डों बानों, जलडेगा, कुरडेग में स्थित 10 ग्राम पंचायतों में टीम के दो सदस्यों द्वारा विकास योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया जाएगा। उनकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी। इस संदर्भ में गुरुवार को उपायुक्त सिमडेगा विप्रा भाल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं जिले में अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ नेशनल लेवल मॉनिटरिंग टीम का सिमडेगा जिले में परिभ्रमण के लिए बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने सभी जिलास्तरीय प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को इस परिभ्रमण के दौरान अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान नेशनल लेवल मॉनिटर 20 फरवरी तक किये जाने वाले सत्यापनों तथा समीक्षा करने के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गई। भारत सरकार व ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जनपद में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मनरेगा, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यकम, समाजिक सुरक्षा एवं पेंशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री कृषि, सिंचाई योजना सहित पंचायतों के बुनियादी सत्यापन का कार्य टीम द्वारा कराने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के लिए आरवी चौधरी तथा केए खान की सदस्यता वाली दो सदस्यीय नेशनल लेवल मॉनिटरिंग टीम जनपद में विभिन्न विभागों तथा विभिन्न ग्रामों में जाकर 20 फरवरी तक सत्यापन करेगी। निगरानी दल के प्रमुख ने बताया कि दल द्वारा जिले की दस ग्राम पंचायतों में ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में मंत्रालय के निर्धारित दिशा-निर्देशों को लागू करना, लाभार्थियों के चयन में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना तथा सृजित परिसम्पत्तियों की समुदाय के लिए उपयोगिता जैसे बिन्दुओं का पता लगाया जायेगा। टीम के सदस्यों द्वारा 15 फरवरी को गेनमेर तथा जमताई परिभ्रमण किया जाएगा। वहीं 16 फरवरी को बांकि, कुटूगिंया, 17 फरवरी को कोनमेरला, लोम्बाई, 18 फरवरी को परबा, 19 फरवरी को चडरीमुण्डा, डुमरी तथा 20 फरवरी को कुरडेग का दौरा किया जाएगा।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.