शातिर चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, सामान बरामद
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: जमशेदपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिछले तीन माह से हो रहे चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोरों में रोहन सिंह, गुरजीत सिंह उर्फ विशाल, हरपाल सिंह, विकास सिंह और केदारनाथ सोय शामिल हैं। इनके पास से चोरी का 2 पीस घड़ी,14 जोड़ा चांदी का पायल, अल्टो कार की चाबी, एक चांदी का गिलास, एक स्विफ्ट कार, 27 पीस चांदी का सिक्का, एक म्यूजिक सिस्टम, एक सोने का लॉकेट,15 पीस चांदनी का बाला,5 पीस चांदी का चैन, एक स्कूटी और टाटा का दो मोमेंटो बरामद किया गया है। एसएसपी अनुप बिलथरे ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इसरो के द्वारा सिदगोड़ा, साकची, बिष्टुपुर, टेल्को और कदमा थाना क्षेत्र में 18 से अधिक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। लगातार हो रही चोरी की घटना को देखते हुए सिटी एसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी करने के सामान भी बरामद किया गया है। मामले में चोरी के सामान खरीदने वाले एक सोनार को भी मामले में गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया इस गिरोह के पकड़े जाने से जमशेदपुर जिले में चोरी की घटनाओं में कमी आएगी। एसएसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में अनुज अनुदीप सिंह, कुमार गौरव, पवन कुमार श्रीनिवास, हीरालाल महतो, रण विजय शर्मा, शंकर ठाकुर, शशि कपूर, विक्रांत शंकर झा, रवि मिश्रा और मुनीर खान सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
Comments are closed.