City Post Live
NEWS 24x7

सुपौल में स्कूली बच्चे से भरी बस खाई में गिरी, 18 बच्चे और 4 शिक्षिका घायल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सुपौल से बिष्णु गुप्ता की रिपोर्ट

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार के सुपौल में स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर स्टेट हाइवे 91 से नीचे खाई में पलट कर गिर गई, हादसे में 18 से अधिक बच्चे और 4 शिक्षिका घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा वीरपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक पूर्णिया जिले के बनबंखी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय मिरचाई बाड़ी से मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत स्कूली बच्चों से भरी बस नेपाल के कोसी बराज से परिभ्रमण कर लौट रही थी, इसी बीच बलुआ थाना क्षेत्र के मेन केनाल मोड़ के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई और लगभग 30 फिट नीचे खाई में जा गिरी। हांलाकि इस हादसे में एक भी लोगों के मरने की खबर नही है, लेकिन घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। जबकि बस दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया है। यह भी बताया जा रहा है कि कोसी बराज से लौटने वक्त बस ड्राईवर शराब पिए हुआ था, घटना का कारण लोग ड्राईवर के शराब के नशे में होना मान रहे है।

supail accident

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.