प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मुख्य सचिव व डीजीपी ने किया आयोजन स्थल का निरीक्षण
सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 फरवरी को हजारीबाग दौरे को लेकर सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, पुलिस महानिदेशक डीके पाण्डेय, गृह सचिव एसकेजी रहाटे ने हजारीबाग का दौरा किया। अधिकारियों ने आयोजन स्थल गांधी मैदान मटवारी एवं पीटीसी के हैलिपैड का निरीक्षण किया। आयोजन स्थल की तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुख्य सचिव व अन्य ने परिसदन में जिला के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी बिन्दुओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री हजारीबाग सहित राज्य के दुमका एवं पलामू के मेडिकल कॉलेज का आनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा तीनों स्थानों पर 500-500 बेड के प्रस्तावित अस्पताल का आनलाइन शिलान्यास करेंगे। इसी दिन हजारीबाग में 525 करोड़ की लागत से लागू शहरी जलापूर्ति योजना का भी शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा कई योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के लिए स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है। दौरे में डीआईजी अखिलेश झा और पंकज कंबोज सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.