City Post Live
NEWS 24x7

गोड्डा में दी गई ईवीएम और वीवी पैट मशीन के सही इस्तेमाल की जानकारी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

गोड्डा में दी गई ईवीएम और वीवी पैट मशीन के सही इस्तेमाल की जानकारी

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: डीआरडीए सभागार गोड्डा में उपविकास आयुक्त सुनील कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नियाज अहमद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी केरकेट्टा एवं वरीय पदाधिकारी, जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए कर्मचारी और पर्यवेक्षकों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीन का प्रदर्शन सोमवार को किया गया। इस मौके पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम और वीवी पैट मशीन की जानकारी देते हुए उनका सही तरीके से उपयोग करने का तरीका तथा आम चुनावों में वीवी पैट के उपयोग के उद्देश्य तथा महत्त्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। डीडीसी ने कहा कि वीवी पैट से मतदाताओं द्वारा दिए गए मतों का भौतिक सत्यापन किया जाता है। चुनाव आयोग ने 2019 आम चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। किसी भी तरह के भ्रम को दूर करने के साथ ही जनता को जागरूक करने लिए पूरे जिले के विभिन्न स्थानों में ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.