राष्ट्र के लिए समर्पण को लेकर हमेशा याद किए जाएंगे पंडित दीनदयाल उपाध्यायः रंजन सिंह
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को भाजपा ने समर्पण दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर वक्ताओं ने उन्हें महान राष्ट्रवादी चिंतक बताते हुए कहा कि वे राष्ट्र के लिए अपने समर्पण को लेकर हमेशा याद किए जाएंगे। सोमवार को रामगढ़ कैंट की बूथ संख्या 44 में बिजुलिया के बूथ सह संयोजक नीरज प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रंजन सिंह ने कहा कि कुछ लोगों का जन्म समाज बदलने के लिए होता है। वे समाज के भले के लिए खुशी-खुशी मौत को भी गले लगा लेते हैं। ऐसे ही लोगों में विलक्षण प्रतिभा के धनी, कुशल संगठनकर्ता और चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय थे। उनकी पुण्यतिथि को कार्यकर्ताओं ने समर्पण दिवस के रूप में मनाते हुए संकल्प लिया कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डब्बू शर्मा, केपी मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा, ब्रिज बिहारी सिंह यादव, रोहित सिंह, सचिन चंद्रवंशी, गणेश यादव, जवाहर राय आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.