City Post Live
NEWS 24x7

1000 किलो जावा महुआ, 40 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

1000 किलो जावा महुआ, 40 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद

सिटी पोस्ट लाइव,  मेदिनीनगर: आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब चुलाई पर रोक लगाने का अभियान मेदिनीनगर में शुरू किया गया है। इसी के तहत रविवार को चैनपुर प्रखंड में बथाना क्षेत्र कल्याणपुर और कंकारी गाँव में कार्यवाही करते हुए शराब को जब्त करने की कार्यवाही की गई है। उपायुक्त डॉ शान्तनु अग्रहरी एव पुलिस कप्तान इन्द्रजीत महथा के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 1000 किलो जावा महुआ, 40 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद को बरामद किया गया है। इसमें जुड़े पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि मेदिनीनगर से सटे चैनपुर प्रखंड के कल्याणपुर क्षेत्र में काफी लंबे समय से अवैध शराब चुलाई का कारोबार संचालित किया जा रहा है। इस कार्य में लगे व्यक्तियों की पहुंच वहाँ के स्थानीय नेता व थाना प्रभारी तक होती है। एक मोटी रकम हर महीने पहुंचती है। जब-जब चुनाव नजदीक आता है, पुलिस उक्त स्थान पर छापामारी कर अवैध शराब को जब्त करती है, चुनाव खत्म होते ही फिर शराब का धंधा शुरू हो जाता है। चैनपुर के अधिकांश घर बर्बाद हो चुके हैं। हर घर में एक व्यक्ति शराब का आदि हो चुका है। सस्ता शराब बेच कर युवाओं को शराब का आदि बनाया जाता है। इसके बाद घर की बर्बादी शुरू हो जाती है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.