संत पाॅल स्कूल के विद्यार्थियों के बीच बाल विवाह और दहेज उन्मूलन पर चौपाल कार्यक्रम आयोजित
दहेज और बाल विवाह समाज और स्वयं के लिए घातक : एस.डी. एम.राज कुमार गुप्ता
संत पाॅल स्कूल के विद्यार्थियों के बीच बाल विवाह और दहेज उन्मूलन पर चौपाल कार्यक्रम आयोजित
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के सासाराम स्थित संत पाॅल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ऑडिटोरियम में बिहार सरकार के महिला विकास विभाग, समाज कल्याण और अनुमंडल प्रशाशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के राज्य व्यापी अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों के बीच चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर अनुमंडलाधिकारी सासाराम राज कुमार गुप्ता, विद्यालय के प्रबंधक रोहित वर्मा एवं प्राचार्या आराधना वर्मा ने विद्यार्थियों के इस चौपाल कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई।
चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस. डी. एम. राज कुमार गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दहेज एवं बाल विवाह समाज के लिए कलंक है। यह हमलोगों द्वारा ही क्रिएट किया जाता है और इसका दुष्परिणाम भी हमलोगों की बहु – बेटियों को भोगना पड़ता है। इसे हम सभी को अपने समाज से दूर करने के लिए कृतसंकल्पित होना होगा। उन्होंने चौपाल कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागी छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की।विद्यालय के प्रबंधक रोहित वर्मा ने विद्यार्थियों को बाल विवाह और दहेज उन्मूलन पर कई टिप्स देते हुए तथा बालिकाओं की जिंदगी को बचाने एवं बाल विवाह और दहेज प्रथा को खत्म करने का आह्वान किया।
इस चौपाल कार्यक्रम में विद्यालय के वर्ग छठवीं से नौवीं तक के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें वर्ग छह की जिया सिंह, सातवीं की कृतिका सुहानी, तमीशा, अमन कुमार, मयंक प्रकाश, ध्रुव राज, आठवीं की माही कौर, अंकित राज, नौवीं की तनिष्क रावल, आर्ची राज, सक्षम जयसवाल, रोहिन वर्मा, अभिषेक अर्जुन, आदित्य गुप्ता, ऋषभ श्रीवास्तव, आदित्य सिंहा ने चौपाल कार्यक्रम में भाग लेते हुए बाल विवाह और दहेज को लेकर खासकर दंश झेल रही युवतियों और बहुओं की व्यथा को अपने शब्दों में खुलकर चर्चा किया। इन बच्चों ने चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षक- शिक्षिकाओं को चर्चा के दरम्यान बताया कि दहेज प्रथा लालच का उग्र रूप है जो एक नई- नवेली दुल्हन की जिंदगी की सारी खुशहाली को तबाह कर डालता है। दहेज के लोभी आये दिन कहीं न कहीं दहेज के खातिर दुल्हनों की नृशंस हत्या कर दे रहे हैं। बाल विवाह कोमल बच्चे- बच्चियों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं थोड़ा और क्या है…?
चौपाल कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक सह मीडिया प्रभारी अर्जुन कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या आराधना वर्मा ने किया। विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं में ऋचा प्रियदर्शी सिंह, आर जी तिवारी, सुमिता आईंच, श्वेता कश्यप, विनीता श्रीवास्तव, अनूज भारद्वाज, अभिमन्यु सिंह ने योगदान देकर चौपाल कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। राष्ट्र गान ” जन – गन – मन …..” से चौपाल कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.