जनवरी में अभूतपूर्व कोयला उत्पादन कर सीसीएल का नये वर्ष का शानदार आगाज
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड (सीसीएल) के सीएमडी गोपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में सीसीएल अपना स्वर्णिम दौर अक्षुण्ण बनाये रखते हुए जनवरी 2019 के महीने में कोयला उत्पादन में 23 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है। साथ ही कोयला प्रेषण में 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 31 जनवरी 2019 तक कंपनी ने 48.5 मिलियन टन (एमटी) कोयले का उत्पादन किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 5.6 एमटी (13 प्रतिशत) अधिक है। यह जानकारी शनिवार को सीसीएल के पीआरओ दीपक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में गोपाल सिंह की अगुवाई में सीसीएल प्रबंधन का विशेष ध्यान आधारभूत संरचना को बेहतर और सुदृढ़ करने एवं वर्षो से अटकी हुई कई बहुप्रतीक्षित और महत्वाकांक्षी योजनाओं को कार्यान्वित करने पर रहा। इसका सकारात्मक बदलाव कंपनी को वर्तमान वित्तीय वर्ष में मिल रहा है। इसका सजीव उदाहरण नये साल के पहले माह में सीसीएल द्वारा दर्ज अभूतपूर्व कोयला उत्पा्दन में देखने को मिला। उत्तरोत्तर वृद्धि की नींव जो सीसीएल द्वारा केन्द्रीय रेलवे, वित्त एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल के मार्गदर्शन, मुख्यमंत्री रघुवर दास के सहयोग एवं सीएमडी सीसीएल की अगुवाई में रखी गयी है। इसका लाभ गुणवत्तापूर्ण तथा प्रचुर मात्रा में ताप विद्युत घरों कोयले की आपूर्ति से देश के अंतत: आमजनों को मिल रहा है। पिछले पांच वर्षों में कोयला क्षेत्र में सीसीएल द्वारा विकसित मूलभूत संरचनाएं एवं कोयला प्रेषण के लिए रेलवे लाइनों के निर्माण एवं अन्य प्रयासों के माध्यम से इस दिशा में लिये गये ठोस कदमों का लाभ आमजन तक पहुंच रहा है और देश के आर्थिक विकास को भी इससे गति मिली है जिसके कई उदाहरण हम सभी के समक्ष है। भारत सरकार द्वारा घर-घर बिजली पहुंचाने की यह मुहिम ‘पावर फॉर ऑल’ जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री ने की थी, सीसीएल द्वारा इस योजना को मूर्तरूप देने के लिए दृढ़ संकल्पित प्रसास एवं पहल कि गयी है और देश के हर घर में बिजली पहुंचने तक सीसीएल कोयला उत्पादन एवं प्रेषण कर अपना यह सकारात्मक प्रयास सतत जारी रख रहा है।
Comments are closed.