गोड्डा पुलिस ने डोमन महतो हत्याकांड का किया खुलासा, दो गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, गोड्डा/रांची: गोड्डा पुलिस ने महागामा थाना क्षेत्र के बेलटिमकरी में हुई डोमन महतो की हत्याासा 48 घंटे के अंदर कर दिया । मामले में पुलिस ने सीताराम मंडल व पटवारी मुर्मू को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने डोमन महतो का सिर भी बरामद कर लिया। हत्या में प्रयुक्त दबिया व खून लगा गमछा को भी बरामद किया है। मृतक पुलिस अधीक्षक निगरानी मनीलाल मंडल का मामा था। एसपी शैलेंद्र प्रसाद बर्णवाल ने सोमवार को बताया कि 24 जनवरी को बेल्टिकरी गांव में डोमन महतो का धड़ को पुलिस ने बरामद किया था। मामले को लेकर मृतक के पुत्र अमित मंडल के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित की। टीम ने कार्रवाई करते हुए लगभग आधा दर्जन संदिग्ध को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू की। इसी दौरान सीताराम मंडल को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो सीताराम मंडल व पटवारी मुर्मू ने कांड में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। दोनों की निशानदेही पर डोमन मंडल के सिर को भी बरामद कर लिया गया व हत्या में प्रयुक्त हथियार को पुलिस ने बरामद किया। एसपी ने बताया कि सीताराम मंडल को आशंका थी कि डोमन मंडल से पत्नी का अवैध संबंध है। घटना की रात सीताराम मंडल ने पत्नी को डोमन के साथ देख लिया था जो उसे नागवार गुजरी और प्रतिशोध में आकर सीताराम मंडल ने डोमन को मौत के घाट उतार दिया।
Comments are closed.