घटवाल-घटवार को जल्द मिले अजजा का दर्जा : मोहन
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहन कुमार राय ने कहा है कि राज्य तथा केन्द्र सरकार घटवार-घटवाल समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दे। अन्यथा आने वाले लोकसभा चुनाव में उग्र विरोध का सामना करना पड़ेगा । उन्होंने बताया कि राज्य के चालीस विधानसभा क्षेत्रों में हम चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं । शनिवार को ये बातें उन्होंने मोर्चा की बैठक के बाद संवाददाताओं से कही । मौके पर मोर्चा के जिला सचिव वीरबल राय, जिला प्रभारी मिलन कुमार राय आदि मौजूद थे। मोहन कुमार राय ने कहा कि सरकार समय रहते हमारी मांगें नहीं मानती है तो लोकसभा चुनाव में हम भाजपा का खुलकर विरोध करेंगे और पार्टी के नेताओं को गाँवों में घुसने नहीं देंगे। वहीं जिला सचिव वीरबल राय ने कहा कि वर्ष 1913हमें अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में गिना जाता रहा । लेकिन 1952 में हमें उस श्रेणी से हटा दिया गया । उसके खिलाफ हमने जोरदार विरोध भी जताया और आंदोलन भी किया , जो आज भी जारी है । हमारे विरोध को देखते हुए राज्य व केंद्र सरकार की एजेंसियों ने जांच कर मामले को सही पाया । उन्होंने अपनी रिपोर्ट में इसे लिपिकीय भूल बताया है ।
Comments are closed.