City Post Live
NEWS 24x7

खूंटी में शहरी जलापूर्ति योजना का शिलान्यास 25 को

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

खूंटी में शहरी जलापूर्ति योजना का शिलान्यास 25 को

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी/रांची: खूंटी शहरी पेयजलापूर्ति योजना कायास 25 जनवरी को हो रहा है। ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा एवं नगर विकास मंत्री सीपी सिंह इस परियोजना का शिलान्यास संयुक्त रूप से करेंगे। परियोजना का क्रियान्वयन जुडको द्वारा कराया जा रहा है। इस परियोजना को दो वर्षों में पूरा किया जाना है। इस योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा 59.54 करोड रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है। खूंटी शहरी जलापूर्ति योजना वर्ष 2048 की प्रस्तावित आबादी को देखते हुये तैयार की गयी है। इसके अनुसार कुल 8192 परिवारों के 74921 की आबादी को पेयजलापूर्ति सुविधा उपलब्ध होगी। इस आबादी को पेयजलापूर्ति उपलब्ध कराने के लिए कुल 13.54 मीलियन लीटर प्रतिदिन पानी की जरूरत होगी। खूंटी की तजना नदी से जल संग्रहण किया जायेगा। पेयजलापूर्ति योजना के लिए 121.21 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का काम भी किया जायेगा। परियोजना के तहत तीन जलमीनार और 16 मीलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता वाला एक जलशोध संयंत्र का निर्माण किया जायेगा। वर्तमान में चालू जलापूर्ति योजना के तहत 12.37 मीलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता का एक इंटेकवेल एवं 450 किलोलीटर क्षमता वाला एक जल मीनार उपलब्ध है। शिलान्यास के अवसर पर खूंटी के सांसद कडिया मुंडा, खूंटी नगर पंचायत के अध्यक्ष अर्जुन पाहन एवं उपाध्यक्ष राखी कश्यप उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह, निदेशक सूडा, निदेशक नगरीय प्रशासन और उपायुक्त खूंटी भी उपस्थित रहेंगे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.