बेगूसराय : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी, एसपी ने की बैठक
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी पुलिस प्रशासन ने शुरू कर दी है। पटना में चुनाव आयोग के साथ बैठक के बाद एसपी अवकाश कुमार ने आज पुलिस लाइन में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सभी डीएसपी, सभी थाना अध्यक्ष, सभी सर्किल इंस्पेक्टर के साथ एसपी ने बैठक की। एसपी ने बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर पहली बैठक की गई है। इसमें आर्म्स सत्यापन, आर्म्स दुकानों की सत्यापन, शराब और आर्म्स के खिलाफ की गई कार्यवाही पर चर्चा की गई।
अपराधियों के खिलाफ सीसीए प्रस्ताव भेजने और बैल कैंसिल करने की प्रक्रिया पर बातचीत की गई। चुनाव के लिए मतदान केंद्रों के सत्यापन, केंद्र को जाने वाले रास्ते का सत्यापन के संबंध में पुलिस पदाधिकारी को बताया गया। इसके अलावा 107, 116 और 110 आरसीपीसी के तहत क्या-क्या कार्रवाई करनी है इसके बारे में विस्तार से पदाधिकारी को बताया गया। आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आचार संहिता के कानूनी प्रावधान की जानकारी उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को दी गई। एसपी ने बताया कि इसके बाद अनुमंडल संयंत्र, फिर थाना स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों को बैठक कर ट्रेनिंग दी जाएगी।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.