City Post Live
NEWS 24x7

धनबाद-रांची मुख्य मार्ग पर तेजी से चल रहा तेलमच्चो पुल का कार्य

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

धनबाद-रांची मुख्य मार्ग पर तेजी से चल रहा तेलमच्चो पुल का कार्य

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद – रांची मुख्य मार्ग के तेलमच्चो पुल का कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहा है । इस सड़क को दिसंबर 2017 में जनहित में चालू करने की योजना थी , लेकिन मुआवजा देने में हुई देरी के कारण सड़क निर्माण का काम अभी चल ही रहा है। दामोदर नदी पर तेज गति से चल रहे तेलमच्चो पुल के निर्माण कार्य को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि छह महीने में नया पुल बनकर तैयार हो जाएगा । ज्ञात हो कि इस पुल का निर्माण वर्तमान और पुराने पुल के बीच किया जा रहा है। निर्माणाधीन तेलमच्चो पुल की चौड़ाई तीस मीटर होगी जिसमें अभी पीलर बनाने का काम चल रहा है। इसके साथा-साथ वहां अन्य तकनीकी काम भी किए जा रहे हैं । हालांकि नए पुल के साथ वर्तमान पुल का भी अस्तित्व बना रहेगा । गौरतलब है कि एनएच -32 फोर लेन बनाने के लिए 1200 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है जिसमें इस तेलमच्चो पुल का निर्माण भी शामिल है । इसमें से सड़क चौड़ीकरण हेतु 486 करोड़ रुपए की लागत लगाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार एनएच- 32 के चौड़ीकरण की अधिसूचना 22 मार्च 2012 को जारी की गई थी। इसके लिए कई रैयतों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। सड़क को फोरलेन बनाने के लिए इस जमीन पर बने मकान व दुकान तोड़े गए हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.