धनबाद में कोयले का बेखौफ चल रहा अवैध कारोबार
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले में अवैध कोयले के धंधे पर लगाम लगाने का पुलिस लाख दावा करे, लेकिन इसका जमीनी हकीकत कुछ और ही है। धनबाद एसएसपी किशोर कौशल अवैध कोयला के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार अपने कनीय अधिकारियों को आदेश जारी कर रहे हैं पर उनके आदेश के बाद भी धनबाद जिले के कई थाना क्षेत्रों में कोयले का अवैध कारोबार जारी है। एसएसपी ने क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया है कि जिस भी थाना क्षेत्र में अवैध कोयले के धंधे की जानकारी मिलती है तो थाना प्रभारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी । इसके बाद भी निरसा पुलिस अंचल क्षेत्र में कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है । वहीं आज धनबाद के भौरा ओपी क्षेत्र में स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला और दो दर्जन से ज़्यादा साइकिल भी जब्त किया है । कोयला तस्करों के लिए भौरा ओपी क्षेत्र का दामोदर नदी तट सेफ जोन साबित हो रहा है । कोयला उत्खनन करने वाली निजी आउटसोर्सिंग कंपनी एटिदेव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी से प्रतिदिन सैंकड़ों टन कोयला चोरी कर दामोदर नदी पार कर पश्चिम बंगाल भेजा जाता है।
Comments are closed.