कोयला डंपिंग यार्ड बंद कराने की मांग को लेकर एसडीओ से मिले कांग्रेस नेता
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विधानसभा के पीछे कोयला डंपिंग यार्ड व नगड़ी स्टेशन पर मौजूद कोयला डंपिंग यार्ड बन्द करने की मांग को लेकर शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने एसडीओ गरिमा सिंह से मुलाकात की। दूबे ने एसडीओ को बताया कि विधानसभा के पीछे छोटे बच्चों का स्कूल है जहां हजारों बच्चे प्रदूषण के शिकार हो रहे हैं। दूसरी तरफ सुधा डेयरी का फॉर्म हाउस भी है जहां से पूरे शहर को दूध सप्लाई होती है। उन्होंने बताया कि कोयला डंपिंग यार्ड की वजह से सुधा डेयरी के दूध एवं स्कूली बच्चों के बीच कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। दूबे ने एसडीओ को बताया कि नगड़ी स्टेशन पर ही कोयला डंपिंग यार्ड है, जिसके कारण प्रतिदिन हजारों लोग प्रदूषण के शिकार हो रहे हैं। कांग्रेस नेता ने एसडीओ से दोनों जगहों का भौतिक परीक्षण कर दोनों कोयला डंपिंग यार्ड को अविलम्ब बन्द कराने का अनुरोध किया। इस अवसर पर फिरोज रिजवी मुन्ना, अभिषेक साहू, संजीत यादव, राजकुमार पप्पू, जितेन्दर मिश्रा आदि शामिल थे।
Comments are closed.