जमुनीलाल महाविद्यालय में छात्रों ने काटा बवाल, जयंती के नाम पर अवैध उगाही का आरोप
सिटी पोस्ट लाइव : जमुनीलाल महाविद्यालय मे छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि जमुनीलाल महाविद्यालय में छात्रों से अवैध तरीके से साल में 3 बार 50-50 रूपये का रसीद देकर पैसा लिया जाता है. जबकि किसी भी प्रकार का यूनिवर्सिटी से ऐसा आदेश नहीं है. छात्रों का यह भी आरोप है कि पैसा लेने के बाद भी जमुनीलाल महाविद्यालय में जयंती समारोह नहीं मनाया जाता है. दरअसल आज स्वर्गीय जमुनीलाल राय की जयंती है. लेकिन कॉलेज प्रशासन के द्वारा जयंती नहीं मनाई जाने के बाद छात्र उग्र हो गयें. उग्र छात्रों ने गेट को बंद करके हंगामा शुरू कर दिया और दिए हुये पैसे को वापस लौटाने की मांग करने लगें. अन्यथा हर साल जयंती मनाने की बात पर अड़ गए.
छात्रों का आरोप है कि उनसे लिए गए पैसे का कॉलेज प्रशासन अपने निजी स्वार्थ के लिये इस्तेमाल करता है. जिससे छात्रों को कोई लाभ नहीं है, और ना ही किसी भी तरह से उनके पैसे का सदुपयोग दिख रहा है. कॉलेज गेट पर लगभग 500 की संख्या में छात्रों ने कॉलेज प्रशासन मुर्दाबाद , जमुनीलाल प्रिंसिपल मुर्दाबाद के नारे लगाएं एवं छात्रों ने अपनी पहचान पत्र के साथ 50 रूपये की रसीद भी दिखाई. छात्रों का कहना है कि प्रिंसिपल के द्वारा बताया जा रहा है कि किसी और दिन जयंती मनाई जाएगी. लेकिन जयंती की तिथि जब आज निर्धारित है तो आज ही के दिन जयन्ती होनी चाहिए. छात्रों ने यह भी कहा कि आज तक कभी भी जयंती नहीं मनाई गई. लेकिन हर वर्ष छात्रों से जयंती के नाम पर अवैध तरीके से 50-50 रुपए उगाही की जाती है.
हाजीपुर से रवि कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.