City Post Live
NEWS 24x7

देवघर पुलिस ने आठ कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

देवघर के दवा व्यवसायी विनोद वाजपेयी की हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

देवघर पुलिस ने आठ कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, रांची/देवघर: झारखंड के देवघर जिले की पुलिस ने हत्या, लूट, फायरिंग मामले में आठ कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी कन्हैया सिंह राठौर, प्रीतम जयसवाल, नीतीश झा, शिवम कुमार उर्फ गोलू, महेन्द्र दास, संजीत कुमार, विकास कुमार, और आर्दश केशरी शामिल हैं। उनके पास से दो देसी पिस्टल, सात गोलियां, तीन मैग्जीन, एक खोखा और छह मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। एसपी नरेन्द्र सिंह ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान जिले के आठ कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में कई खुलासे किये हैं। इन लोगों ने दुमका के शिकारीपाड़ा में चालक हलधर यादव की हत्या, देवघर केशगुन सैमसंग शो रूम में हुए लूट, पाकुड़ पेट्रोल पंप लूट, डुमरी पेट्रोल पंप लूट, जसीडीह थाना के सरिता पेट्रोल पंप लूटकांड, बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन पर हुई फायरिंग तथा मोबाइल लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन पर देवघर में दर्जनों मामले में दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये कन्हैया सिंह के पास से जो पिस्टल बरामद की गई है उसी पिस्टल से दवा व्यवसायी विनोद वाजपेयी की हत्या केशव दुबे ने की थी। छापेमारी टीम में विकाश चंद्र श्रीवास्तव सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.