City Post Live
NEWS 24x7

मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली सहदेव उर्फ ताला दा ढेर, एके-47 सहित अत्याधुनिक हथियार बरामद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली सहदेव उर्फ ताला दा ढेर, एके-47 सहित अत्याधुनिक हथियार बरामद

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थानांतर्गत छातुपाड़ा गांव में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली जोनल कमांडर सहदेव राय उर्फ ताला दा मारा गया। घटनास्थल से एक इंसास राइफल और एके 47 बरामद हुआ है। इस दौरान तकरीबन दर्जन भर नक्सली भागने में सफल रहे जिनकी तलाश चल रही है। रविवार लगभग छह बजे जिला मुख्यालय से लगभग पचास किमी दूर नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा के छातुपाड़ा गांव में दुर्गम पहाड़ी में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों तरफ से दो घंटे तक रुक- रुककर पांच सौ चक्र गोलियां चली। मुठभेड़ में नक्सली जोनल कमांडर सहदेव राय उर्फ ताला दा मारा गया। उसे दो गोलियां लगी जिसमें एक गोली कान में और एक कमर के नीचे लगी है। मारा गया नक्सली कमांडर पाकुड़ एसपी अमरजीत बालिहार हत्याकांड सहित 50 से अधिक मामले का है मुख्य वांछित था। मुठभेड़ स्थल से अत्याधुनिक हथियारों के साथ- साथ पुलिस को काफी संख्या में पिट्ठू मिले हैं जिनका इस्तेमाल नक्सली अपना साजो-सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए करते थे। मुठभेड़ के दौरान कई अन्य नक्सलियों को भी गोली लगने की आशंका है क्योंकि उनके भागने के रास्ते पर खून के छींटे पाए गए हैं। नक्सलियों के इस दस्ते में 15- 20 सदस्यों के शामिल होने का संदेह है जिनमें से तीन-चार महिला नक्सली भी हो सकते हैं। नक्सली कमांडर के मारे जाने के बाद तमाम नक्सली अलग- अलग दिशाओं में भागे हैं। जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। एसपी वाई.एस. रमेश ने घटनास्थल पर पहुंचे। डीआईजी राज कुमार लकड़ा, एसडीओ राकेश कुमार, एसएसबी कमांडेंट टू आई सी संजय कुमार गुप्ता, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश सहित पांच थाने के थानेदार अभियान में शामिल थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.