सिटीपोस्टलाईव: आरजेडी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट करते हुए एक क्राइम रिपोर्टर की तरह लम्बा चौड़ा स्टोरी लिख डाला है.इस स्टोरी में निशाने पर सुशासन बाबू हैं.तेजस्वी ने लिखा है “नीतीश जी, अपनी आंखों से अपने महागुंडाराज की नंगई देखिये. पुलिस थाना से चंद कदम दूर दिन-दहाड़े भीड़ ने कैसे कानून को हाथ में लेकर सेना के एक जवान के साथी को मार दिया. सैनिक जीवन-मौत के बीच जूझ रहा है. आपकी अंतरात्मा नहीं जगी तो गंगा में डुबकी लगा लीजिए.” तेजस्वी ने अपनी स्टोरी को आगे बढाते हुए लिखा है कि औरंगाबाद में छुट्टी पर घर आए सेना के जवान को गुंडों ने दिन-दहाड़े एक घंटे तक पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया. पुलिस मूकदर्शक बन सैनिक के साथी की दर्दनाक मौत और उसकी निर्मम पिटाई का मजा लेती रही.
नीतीश जी, अपनी नंगी आँखों से अपने महागुंडाराज की नंगई देखिये। पुलिस थाना से चंद क़दम दूर दिन-दहाड़े भीड़ ने कैसे क़ानून को हाथ में लेकर सेना के एक जवान के साथी को मार दिया। सैनिक जीवन-मौत के बीच जूझ रहा है।
आपकी अंतरात्मा नहीं जगी तो गंगा में डुबकी लगा लीजिए। pic.twitter.com/Bk3WJWhuiS
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2018
सिटीपोस्टलाईव के रिपोर्टर के अनुसार बुधवार दोपहर को करीब पौने दो बजे हसपुरा के दक्षिण मुहल्ले के ऋषि खत्री व राजकुमार खत्री के ज्वेलरी दुकान में तीन बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने हमला बोल दिया .पहले बम फोड़े फिर फिर फायरिंग कर पुरे बाज़ार में दहशत फैला दिया . अपराधियों ने दुकान में रखे जेवर लूट लिए और भाग गए. अपराधी पचरूखिया रोड की ओर भागे.उग्र लोग उनका पीछा कर रहे थे .इसी बीच आर्मी जवान अपने फूफा के साथ बाइक से ससुराल जा रहा था जिसे भीड़ ने लूटेरों का साथी समझ लिया .फिर क्या था उसके ऊपर बिना कुछ समझे ही हमला बोल दिया. जब तक वे समझ पाते कि किस जुर्म में पीटा जा रहा है तक वो बुरी तरह जख्मी हो चुके थे .
इस पिटाई से आर्मी के जवान के फूफा की मौत हो गई. आर्मी जवान स्प्ताल में जिंदगी व मौत से जूझ रहा है. पटना के पारस हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है. घायल जवान रवि कुमार फेसर थाना के हुसैनाबाद गांव का जबकि मरनेवाला उसका रिश्तेदार विंदेश्वरी सिंह अरवल जिले के कलेर थाना के हासेडीह गांव के रहने वाले थे.कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने दोनों को भीड़ से बचाया फिर स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया.डॉक्टरों ने उन्हें गया मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ यहां इलाज के दौरान जवान के फूफा की मौत हो गई. डॉक्टरों ने आर्मी जवान को पटना रेफर कर दिया.
Comments are closed.