झारखंड ने रचा इतिहास एक लाख से ज्यादा युवाओं को मिला रोजगार : भाजपा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल ने हर्ष जताते हुए कहा कि आज का दिन झारखंड के लिए एक स्वर्णिम दिन है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जो सपना देखा था कि राज्य से पलायन खत्म करेंगे और हर नवयुवक और युवतियों को रोजगार देंगे आज वह पूरा होने जा रहा है । राज्य में एक लाख बेरोजगार नवयुवक और युवतियों को रोजगार मुहैया कराया गया है । पूरे देश में शायद ही कोई सरकार इतना बड़ा कल्पना कर सकता है , और फिर उसे पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करने वाला कोई मसीहा ही हो सकता है जो रघुवर दास के कर कमलों के द्वारा पूरा हुआ है । बरनवाल ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो विपक्ष कहता है कि रोजगार छलावा है उन्हेें खेलगावँ आकर देखना चाहिए था , की युवा कितना उत्साही है। जब कोई युवा को रोजगार मिलता है तो खुशी और आत्मविश्वास उन्हें अंदर से आती है और संतोष भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री रघुवर दास को आता है । बरनवाल ने यह भी कहा कि 17 विदेशी कंपनियों का आना और नए-नए बेहतर रोजगार मुहैया कराना यह एक बड़ी उपलब्धि है, झारखंड के लिए यह ऐसा अवसर है , कि झारखण्ड ने विश्व में एक रिकॉर्ड बनाया है , कि एक छत के नीचे एक लाख से अधिक युवा बेरोजगार से एक ही दिन में रोजगार का प्राप्त करना ।
Comments are closed.