झारखंड के मानवाधिकार कार्यकर्ता सुजीत व रांची ट्रैफिक के एसआई दिल्ली में पुरस्कृत
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर झारखंड के मानवाधिकार कार्यकर्ता सुजीत उपाध्याय और रांची ट्रैफिक पुलिस के एसआई दवेंद्र सिंह को पुरस्कृत किया है। सोमवार देर शाम दिल्ली के रेडिशन ब्ल्यू प्लाजा में आयोजित महासम्मेलन में दोनों को पुस्स्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुजीत उपाध्याय को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (भारत सरकार) के चेयरमैन मनहर भाई झाला ने दो पुरस्कार ह्यूमन एचीवर अवॉर्ड एवं नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया। इसके अलावा रांची के ट्रैफिक एसआई देवेंद्र सिंह को नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के चेयरमैन पंडित मोहित नवानि ने अशोक साहू, बसंत करमाली, राजेश विजय, संजीत साहू, अनंत कुमार एवं राजेश साहू को रांची जिला में संगठन के प्रति उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए सम्मानित किया। महासम्मेलन में 10 देशों की 50 महान विभूतियां शामिल हुईं। इसमें मुख्य रूप से बॉलीवुड सिंगर सोनिया आनंद रावत, अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य पवन शर्मा, बालिका वधु फेम शीतल खंडल, बॉलीवुड एक्टर विकास चौधरी, भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता सत्येंद्र सिंह, सावधान इंडिया की एक्टर संगीता सिंह, मिसेज नॉर्थ इंडिया पारूल चौधरी, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल टाइम लेस मोनिका कांडपाल, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल रनरअप दीप्ति सैनी एवं मॉडल बबिता चौधरी शामिल थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कथावाचक आचार्य पंडित शिवानंद महाराज ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार के चेयरमैन मनहर भाई झाला, अतिविशिष्ट अतिथि में उत्तराखंड लॉ कमीशन के चेयरमैन राजेश टंडन, आईएएस ज्योति कैलाश, भूपेंद्र सिंह, अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट मनीष सिंह, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया बर्थवाल, सुमन बेदी, सांसद अरुण कुमार, डॉ. राजेन्द्र धर एडिशनल लेबर कमिश्नर नई दिल्ली, राजीव कुमार अडिशनल इंस्पेक्टर वसन्त कुंज, दिल्ली पुलिस की एसीपी आशा बडोल, पूर्व मेयर (वेस्ट दिल्ली) नीमा भगत, विजया लक्ष्मी शर्मा, समाजसेवी राजिंदर कपूर, फिरोज अहमद, सविता अग्रवाल, राजेश शर्मा सहित कई विशिष्ट लोग शामिल थे।
Comments are closed.