शरद यादव और जीतन राम मांझी ने महागठबंधन पर लालू यादव से की चर्चा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय संयोजक शरद यादव ने शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा ही राजनीति करते आ रहे हैं और पांच सालों तक किसानों को बरगलाया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री पर देश की जनता से किया गया कोई भी वायदा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। शरद रिम्स में भर्ती राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। प्रधानमंत्री के पलामू दौरे को लेकर शरद यादव ने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा और उसकी सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी। यादव ने बिहार की नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बिहार की 11 करोड़ जनता को ठगने का काम किया है, आने वाले चुनाव में उन्हें सबक सिखाया जाएगा। शरद यादव ने लालू प्रसाद की सेहत को लेकर चिंता जतायी। उन्होंने कहा कि लालू की स्थिति गंभीर हैं। वे किडनी, शुगर समेत कई बीमारियों से ग्रसित हैं। उन्होंने दावा किया कि लालू यादव को जमानत मिलते ही महागठबंधन में सब कुछ आसान हो जाएगा। उन्हें जमानत मिलने पर समान विचारधारा वाली पार्टियों को महागठबंधन के लिए गोलबंद किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि लालू से मुलाकात के दौरान राजनीतिक बातें कम हुई हैं। लेकिन देशभर की राजनीति, बिहार की स्थिति और महागठबंधन को मजबूत करने को लेकर चर्चा जरूर हुई है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा ही महागठबंधन के पक्षधर रहे हैं। शनिवार को लालू से उनके दामाद समरेश सिंह और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी मुलाकात की। मुलाकात के बाद मांझी ने कहा कि सीट शेयरिंग और महागठबंधन को लेकर चर्चा हुई लेकिन इसका अंतिम निर्णय को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में ही होगा। उन्होंने लालू यादव की सेहत ठीक नहीं रहने की बात कही।
गौरतलब है कि जेल प्रशासन ने सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को रिम्स में भर्ती लालू से तीन लोगों को मिलने की अनुमति दी।
Comments are closed.