City Post Live
NEWS 24x7

काली मंदिर में डेढ़ लाख की चोरी, जेवरात और मुकुट ले भागे चोर

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

काली मंदिर में डेढ़ लाख की चोरी, जेवरात और मुकुट ले भागे चोर

सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: झारखंड में बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र अंतर्गत तारानगर वंशीडीह स्थित प्राचीन काली मंदिर का ताला तोड़कर मंगलवार देर अज्ञात चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली। चोर मंदिर से दो सोने की चेन, दो लाॅकेट, चांदी का मुकुट और 11 हजार रुपये नकद सहित अन्य सामान ले भागे। घटना की जानकारी मिलने पर चास पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। चोरी की घटना के बारे में पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की लेकिन अब तक कोई भी सफलता पुलिस को नहीं मिल सकी है। बताया जाता है कि बीती रात मंदिर के पुजारी मंदिर में ताला लगाकर अपने घर चले गए थे। सुबह मंदिर पहुंचे तो चोरी की घटना की जानकारी हुई। उन्होंने पूजा करने आई दर्जनों महिलाओं को घटना की जानकारी दी। धीरे-धीरे सैकड़ों लोगों की भीड़ वहां जुट गई। प्राचीन मंदिर में चोरी की घटना से सभी वंशीडीह के निवासी हैरान और आहत हैं।
घटना की सूचना मिलने पर तारानगर निवासी समाजसेवी सह पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस चोरी की घटना में शामिल दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने बताया कि उक्त प्राचीन काली मंदिर 50 साल पुराना है और यहां इस तरह की घटना ने सभी मुहल्लावासियों को काफी आहत कर दिया है। चार-पांच दिन पहले ही दारोगा पद पर नवनियुक्त दो युवकों ने मंदिर में 10,000 रुपये का दान दिया था। उस राशि के साथ कुल 11 हजार रुपये मन्दिर की आलमारी में रखे थे, जिसे चोर ले भागे। मनोज ने बताया कि मां काली के जेवरात खरीदने के लिए स्थानीय लोग आपस में चन्दा जमा करने में जुट गए हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि बिना जेवरात और मुकुट के मां की पूजा अशुभ हो सकती है। इसलिए वार्ड नम्बर 27 की पार्षद पूनम देवी के नेतृत्व में स्थानीय महिलाएं चंदा कर रहीं है, ताकि काली मां की प्रतिमा पर उसे चढ़ाकर पूजा की जा सके।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.