City Post Live
NEWS 24x7

कड़ाके की सर्दी में प्रशासन ने फेरा मुंह, दर्द समझ समाजसेवी सोनू पांडेय ने गरीबों के ढके तन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

कड़ाके की सर्दी में प्रशासन ने फेरा मुंह, समाजसेवी सोनू पांडेय गरीबों में बांट रहे कम्बल

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के साथ पूरे प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार बढ़ रहा है. पिछले दो दिनों से लगातार चल रही बर्फीली हवाओं ने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया है. ऐसे में जो बेघर, और फूटपाथ पर सोते हैं उनके लिए इससे काली रात कोई हो ही नहीं सकती है. उनके लिए प्रशासन द्वारा न अबतक रैन बसेरे का इंतजाम किया गया है और न कोई गर्म रहने के इंतजाम किये गए हैं. वहीं जब प्रशासन ने इन गरीबों से मुंह फेर लिया तो इनके लिए समाजसेवी सोनू पांडेय सामने आएं. इस रूह कंपा देने वाली ठण्ड में खुले आसमान के निचे सोने वाले लोगों में कम्बल वितरण किया. गौरतलब है कि सासाराम रेलवे स्टेशन पर कई ऐसे गरीब इस कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे हैं. लेकिन यहां की प्रशासन को इनकी ठिठुरन का एहसास अबतक नहीं हुआ है.

सरकार के हुक्मरानों ने ना तो अलाव की व्यवस्था की है और न हीं गरीबों के लीए रैन बसेरे का कही इंतेज़ाम किया है. इन अफसरों को क्या पता कि ये गरीब खुले आसमान के नीचे इस कड़ाके की ठंड में किस तरह से अपनी ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं. उन्हें तो मखमली कम्बल की गर्मी ने गरीबों की गरीबी का फ़र्क़ ही खत्म कर दिया है. ज़हीर है जब सरकार ही मुंह फेर ले तो इंसानियत ही इन गरीबों का ज़िम्मा अपने सर उठा लेती है. इसका सबूत समाजसेवी सोनू पांडेय ने गरीबों को खुद अपने हाथों से कम्बल ओढ़ा कर दिया. सासाराम रेलवे स्टेशन पर कड़ाके की ठंड में खुले में सो रहे कई गरीबों के बीच उन्होनें कम्बल बांटा. इतना ही नहीं उन्हों ने भगवान के घर मंदिरों में भी गरीबों के बीच कम्बल बांटा ताकि कोई भी गरीब इस कड़ाके की ठंड से अपने ज़िन्दगी को महफूज़ रख सके.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.