अटलजी के नाम पर सामुदायिक भवन व सड़क का शिलान्यास
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: देश के पूर्व प्रधानमंत्री नेता अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुये बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने अटलजी के नाम पर सामुदायिक भवन एवं सड़क का शिलान्यास किया। अपने विधायक मद से सोनाटाड़ बारी मोड़ मे 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अटल बिहारी वाजपेयी सामुदायिक भवन सह विवाह मण्डप एवं एनएच सोनाटांड़ से खटाल तक पीसीसी पथ कार्य का शिलान्यास विधायक ने किया। मौके पर बिरंची नारायण ने वाजपेयी जी के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत बतायी। उन्होंने कहा कि विवाह मण्डप एवं पीसीसी पथ क्षेत्र के आमजनों की सुविधा हेतु बनाये जा रहे है। माराफरी मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों विकास योजनाओं के माध्यम से यथा रितुडीह-राजेन्द्र नगर पुल, एलएच मोड़ से जोशी कालोनी तक 2 किमी पक्की सड़क, टीओपी मोड़, झोपड़ी कालोनी से फैब्रिकेशन रोड तक 2 किमी सड़क निर्माण, हैसाबातू जलापूर्ति योजना एवं दर्जनों डीप बोरिंग व चापानल के माध्यम से लाखों घरों को शुद्ध पेयजल, विभिन्न गलियों का पीसीसी पथ निर्माण कर जनता की समस्याओं को कम करने का प्रयास किया है। विधायक ने झोपड़ी कालोनी मोड़ से सिनेमा मैदान होते हुये विश्वकर्मा विद्यालय तक 4 किमी सड़क मरम्मत कार्य एवं बारी मोड़ सोनाटाड़ से राजेन्द्र नगर, सिजुआ होते हुये राधानगर रेल फाटक तक सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मुख्यमंत्री से मिलने तथा जल्द ही दोनों महत्वपूर्ण सड़क-निर्माण कार्य शुरू कराने की घोषणा की।
Comments are closed.