पाकुड़ : डायन प्रताड़ना के आरोप में सात के खिलाफ केस दर्ज
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के जामपुर की होपोनमय मुरमू ने गाँव के ही सात लोगों के खिलाफ रविवार को डायन प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है । दर्ज मामले के मुताबिक गत 26 नवम्बर को ग्राम प्रधान मरांगमय मुरमू द्वारा आहूत बैठक में मैं और मेरे पति रामलाल किस्कू शामिल हुए । बैठक के विषय की हमें कोई जानकारी नहीं थी । मौके पर गाँव के सुलेमान मुरमू, देवीलाल हांसदा, होपोनबाबू हांसदा, माताल किस्कू, नारायण किस्कू सहित ग्राम प्रधान मरांगमय मुरमू ने मुझ पर डायन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि तुम्हारे चलते ही राम की बीमार पत्नी स्वस्थ नहीं हो पा रही है । साथ ही उन्होंने मुझ पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया । नहीं देने पर जान से मार डालने की धमकी भी दी । इतना ही नहीं मौके पर मौजूद गोड़ाइत बोड़ो बास्की सहित सबों ने मिलकर मेरे पास पड़े 551 रुपये जबर्दस्ती छीन लिया । साथ शेष साढ़े चार हजार रुपये की भी मांग की। हिरणपुर पुलिस ने थाना कांड संख्या 106/ 18 के आधार पर सभी सातों नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है । उधर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच जारी है । शीघ्र ही सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
Comments are closed.