मुंगेर : डॉक्टरों की सेवा अब मोबाइल एप्प पर, लांच हुआ “Doctor Seva” एप्प
सिटी पोस्ट लाइव : मुंगेर सदर अस्पताल में अब डॉक्टरी सुविधाओं के साथ ही अब निजी संस्थानों के डॉक्टर भी अपनी सेवा प्रदान करेंगे. दरअसल IMA (Indian Medical Association) के चिकित्सकों ने अपनी स्वेक्षा से सदर अस्पताल में अपनी बहुमूल्य सेवा देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही चिकित्सकीय सुविधा की देख रेख हेतु “Doctor Seva” मोबाइल एप्प का उद्घाटन किया गया है. मुंगेर जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने समाहरणालय सभागार में इस मोबाईल एप्प को लांच किया. बता दें इस एप्प के माध्यम से डॉक्टर के द्वारा दी जानी वाली सेवा की देख रेख के साथ-साथ उनका फीड बैक भी समय-समय पर जिला प्रशासन मुंगेर को मिलती रहेगी.
मुंगेर जिले में स्वास्थ्य सेवा की बेहतरी के लिए जिलाधिकारी महोदय एवं जिला प्रशाशन मुंगेर की एक यह अद्वितीय पहल हैं. वहीं इस मौके पर IMA के चैयरमैन के साथ साथ अन्य सभी वरीय चिकित्सक मौजूद रहे. इस एप्प को इन्टिजर टेक्नोलॉजी के ई रंजन, ई रितेश एवम उनकी सहयोगी टीम द्वारा तैयार किया गया है. इस मौके पर जिलापदाधिकारी ने कहा कि भौतिक रूप से सर्विस देने वाले टॉप थ्री डॉक्टर को 26 जनवरी के दिन सम्मानित किया जायेगा. साथ ही IMA के चिकित्सकों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस कार्य से सर्वाधिक गरीब वर्ग के लोग इससे लाभान्वित होंगे.
Comments are closed.