City Post Live
NEWS 24x7

लालू की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई टली, अगली तिथि चार जनवरी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

लालू की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई टली, अगली तिथि चार जनवरी

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: पशुपालन घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार को झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई टल गई। सीबीआई के वकील ने केस के मेरिट पर बहस करने के लिए अदालत से समय मांगा। इसके बाद कोर्ट ने सुनावई टाल दी और चार जनवरी 2019 को सुनवाई की अगली तिथि तय कर दी। जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए शुक्रवार सुबह लालू प्रसाद यादव के वकील कपिल सिब्बल और प्रभात कुमार हाईकोर्ट पहुंच चुके थे। झारखंड उच्च न्यायालय में मंगलवार को हस्तक्षेप याचिका दायर कर लालू प्रसाद यादव ने अपनी उम्र और बीमारियों के आधार पर जमानत मांगी थी। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में लालू यादव की याचिका सूचीबद्ध है।
सीबीआई की विशेष अदालत से पशुपालन घोटाले में लालू प्रसाद यादव को देवघर, दुमका और चाईबासा मामले में सजा हुई है। इन्हीं मामलों में लालू की ओर से हस्तक्षेप याचिका दायर कर जमानत मांगी गई है। इसमें कहा गया है कि देवघर, दुमका और चाईबासा की ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में पहले भी जमानत मिल चुकी है। इसलिए उम्र और सेहत का ख्याल रखते हुए फिर जमानत दी जाये। उन्होंने याचिका के माध्यम से कोर्ट को बताया है कि उन्हें कई गंभीर बीमारियां हैं और उसका इलाज बाहर रहकर कराना चाहते हैं। डॉक्टर की सलाह सहित इलाज से संबंधित कई कागजात याचिका के साथ लगाए गए हैं। इसके साथ ही याचिका के माध्यम से उन्होंने कोर्ट को विश्वास दिलाने की कोशिश की है कि जमानत के दौरान अदालत के आदेश का पालन करेंगे। गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव दिसंबर 2017 से जेल में हैं। इस दौरान इलाज के लिए उच्च न्यायालय से कई बार औपबंधिक जमानत भी मिल चुकी है। झारखंड उच्च न्यायालय ने 27 अगस्त 2018 को उनकी जमानत खारिज करते हुए 30 अगस्त को कोर्ट में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था। दुमका, देवघर और चाईबासा ट्रेजरी से अवैध तरीके से निकाली गई राशि के मामले में दोषी करार दिए गए लालू प्रसाद यादव जेल में हैं लेकिन बीमार होने की वजह से फिलहाल रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। हालांकि उनकी सेहत में सुधार है। कुछ दिनों पहले रिम्स के पेइंग वार्ड के कॉरिडोर में टहलते दिखे थे। लालू के स्वास्थ्य संबंधी सवाल पर मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि हालत सामान्य है। शुगर और ब्लड प्रेशर कंट्रोल में है लेकिन यूटीआई (यूरिनेरी ट्रैक्ट इंफेक्शन) अभी भी है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.