खराब मौसम को देखते हुये भी सभी विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड सरकार ने शरद ऋतु एवं खराब मौसम को देखते हुये राज्य के सभी विद्यालयों (सरकारी एवं निजी) के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है । राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार को सभी उपायुक्तों को इस बाबत आदेश निर्गत करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सभी जिला शिक्षा पदाधिकरी, सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र लिख कर स्कूलों के समय परिवर्तन को लागू कराने का भी निर्देश दिया गया है। प्रधान सचिव के पत्र मेंा हैं कि सभी सरकारी विद्यालयों का समय प्रातः 10 बजे से किया जाय।।साथ ही, झारखण्ड में खराब मौसम को देखते हुये सभी विद्यालय (सरकारी एवं निजी) कक्षा 1 से 5 तक तत्काल बंद किया जाये। अगर मौसम के अच्छा रहता है तब भी स्कूलों का समय प्रातः 11 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक किया जाये।साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि एसएमसी एवं सभी अभिभावकों से विमर्श कर उन्हें अपने बच्चों को गर्म कपड़े में ही स्कूल भेंजने के लिए निदेशित किया जाये।
Comments are closed.