जलापूर्ति योजना के काम में सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई होगी : अजय सिंह
जलापूर्ति योजना के काम में सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई होगी : अजय सिंह
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची में जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रेजुनेशन मिशन (जेएनएनयूआरएम) के तहत हो रहे जलापूर्ति योजना के कार्य को तेज करने को लेकर सोमवार को नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें कई आवश्यक निर्देश दिए गए। सचिव ने निर्माण कंपनी को निर्देशित किया कि वह जनवरी से उन इलाकों में कनेक्शन देने का कार्य शुरू करे, जहां पानी देने के लिए वह तैयार हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि रातू, पिस्का मोड़, कटहल मोड़ इलाके में छह रिजर्वायर से इस गर्मी से पहले जल आपूर्ति शुरू कर दिया जाए। रिंग रोड के साथ साथ नामकुम, तुपुदाना की ओर आने वाली लाइन में जहां-जहां पुलिया की जरूरत है। जल्द से जल्द इस काम को पूरा किया जाए, ताकि उन इलाकों में भी जल आपूर्ति का कार्य शुरू हो। इस परियोजना में पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों की लेटलतीफी को लेकर सचिव ने बैठक में मौजूद संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई और अल्टीमेटम दिया कि कार्य में सुधार नहीं होगा, तो सख्त कार्रवाई होगी। रांची के नगर आयुक्त मनोज कुमार इस प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे और जरूरी कार्यवाई भी करेंगे। बैठक में अमृत योजना के तहत रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर और धनबाद की जलापूर्ति योजनाओं पर भी चर्चा हुई और उनके निर्माण के बाद रख रखाव पर भी निर्णय लेने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया गया। वहीं धनबाद में फेज वन के तहत निर्माणाधीन योजना को जनवरी तक चालू करने का निर्देश दिया गया। गौरतलब है कि जेएनएनयूआरएम के तहत इस योजना के पूरा होने पर रांची के 50,000 से ज्यादा नए घरों में जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। बैठक में रांची नगर आयुक्त मनोज कुमार, स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी के निदेशक अमित कुमार, संयुक्त सचिव एके रतन के साथ साथ विभाग, जुडको और निर्माण कंपनी एलएनटी के अधिकारी मौजूद थे।
Comments are closed.