City Post Live
NEWS 24x7

पेंशन की राशि को 600 रूपये से अधिक बढाने का फैसला लेगी सरकार : सीपी सिंह

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पेंशन की राशि को 600 रूपये से अधिक बढाने का फैसला लेगी सरकार : सीपी सिंह

सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: झारखंड के नगर विकास एवं परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि सरकार जल्द ही वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन की राशि को 600 रूपये से अधिक बढाने का फैसला लेगी। सीपी सिंह शनिवार को एक्सएलआरआई प्रेक्षागृह में आयोजित ग्रामप्रधानों, घटवाल और तावेदारों के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि सरकार ने आपकी भावानाओं को समझते हुए अलग-अलग स्थानों पर यह सम्मान दे रही है। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर हमारी सरकार ने पिछले बार गांव में जाकर गांव के लोगों के साथ बैठकर योजनाओं को बनाया । उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा स्पष्ट है कि अंतिम व्यक्ति जिस प्रकार चाहते है उसी प्रकार से विकास होगा। लोग जागरूक हो और अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजे। बच्चे ही देश के भविष्य हैं है। शिक्षा ही विकास के सारे रास्ते खोलने का काम करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षित नहीं रहिएगा तो चपरासी की भी नौकरी नहीं मिलेगी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.