लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड के कॉरिडोर में टहलते दिखे
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: करोड़ों के पशुपालन घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार को रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) के पेइंग वार्ड के कॉरिडोर में टहलते दिखे। टहलने के दौरान लालू यादव के साथ डॉ. डीके झा भी थे। डॉक्टरों ने लालू प्रसाद यादव को टहलने की सलाह दी है और उस पर वे अमल करते दिख रहे हैं। लालू यादव का इलाज रिम्स के पेइंग वार्ड डॉ. उमेश प्रसाद की देखरेख में किया जा रहा है। इलाज कर रहे डॉ. डीके झा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव 30 अगस्त से भर्ती हैं। इस दौरान अब तक उनको 4 बार इन्फेक्शन हो चुका है। उन्होंने कहा कि हम लोग उन्हें डाइट चार्ट फॉलो करवा रहे हैं। नॉनवेज पूरी तरह बंद करवा दिया गया है। इंसूलिन देकर शुगर कंट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि उनके हार्ट का वाल्व चेंज हुआ है। इस कारण बार-बार का इंफेक्शन होने से चिंता होती है। लालू के बेटे तेज प्रताप के पटना सिविल कोर्ट में तलाक की अर्जी कोर्ट में लगाने के बाद तेजप्रताप अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने रिम्स आये थे। इस दौरान पिता-पुत्र में करीब पौने तीन घंटे तक लंबी बात हुई थी। इसके बाद से वे काफी तनाव में थे।
Comments are closed.