City Post Live
NEWS 24x7

सभी जिलों में शुरू होगा डे केयर सेंटर : स्वास्थ्य सचिव

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सभी जिलों में शुरू होगा डे केयर सेंटरः स्वास्थ्य सचिव

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से रांची के सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में ‘थिलिसिमिया प्रिवेंशन, केयर एंड क्योर‘ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार की शुरूआत हुई। मौके पर स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ‘डे केयर सेंटर‘ राज्य के 24 जिलों के सदर अस्पताल में शुरू किया जा सके, ताकि किसी भी मरीज और उसके परिजन को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि रांची सदर अस्पताल के डे केयर सेंटर में लोग खूंटी, गुमला, लोहरदगा से आ रहे होंगे। यही सुविधा हमलोग उस जिले में दे दें तो इससे कितना समय बच जायेगा और उस मरीज को ब्लड ट्रांसफ्युजन की सुविधा अपने शहर में ही मिल सकेगी। कार्यक्रम के दौरान डा कुलकर्णी ने निर्देश दिया कि सभी ब्लड बैंकों में स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर हमलोग अर्ली डिटेक्शन करेंगे तभी जल्द से जल्द ट्रिटमेंट शुरू हो जायेगा। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि हमें ऐसी स्वास्थ्य सेवा देनी होगी कि राची के डे केयर सेंटर को पूर्वी भारत का मॉडल सेंटर बनाया जा सके।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.