मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा “विवेकानंद जयंती पर एक लाख बेरोजगारों को नौकरी देंगे”
सिटी पोस्ट लाइव, जामताड़ा: मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को जिला के नाला विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जन चौपाल में कहा कि अलग राज्य गठन के बाद 14 वर्षों से अस्थिर सरकार के कारण लोगों की आशा और आकांक्षा पूर्ण नहीं हो पाती थी। आज जब से भाजपा की स्थिर सरकार बनी है, राज्य के लोगों की आशा पूरी हो रही है। विवेकानंद जयंती पर एक लाख बेरोजगारों को सरकार नौकरी देगी| 2020 तक कोई गरीब बेघर न रहे इस दिशा में कार्य कर प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। मै जनता से झूठे वादे नहीं करता । जन सहयोग से ही विकास संभव है । गरीबी को खत्म करने के लिए सबका सहयोग जरूरी है। हमने गरीबी को नजदीक से देखा है । आपकी सेवा ही हमारा कर्तव्य है । भगवान के आशीर्वाद और राज्य सभा 3 करोड़ की जनता की सहमति से राज्य का मुख्य सेवक बना हूँ। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि उपकरण में विशेष रियायत सरकार देगी । जैविक खेती की मांग पूरी दुनिया में है। जैविक खेती किसान करें । प्रधानमंत्री का सपना 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का है। सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है । आने वाले दिनों में 100 किसानों को इजरायल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। जिसमें 50 महिला किसानों को इजराइल भेजा जायेगा | उन्होंने कहा कि डेयरी फार्म के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की आमदनी बढ़ाने के साथ रोजगार सृजन करने का कार्य किया जा रहा है। हर जिले में पोल्ट्री फेडरेशन सोसायटी बनाई जाएगी। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्कूल ड्रेस की सिलाई का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और बिचौलिया समाज में कैंसर की तरह फ़ैल चुके हैं। संथाल परगना से हर हाल में इसको खत्म करना है । सरकार योजना की राशि सीधे लाभुक के खाते में भेज रही है ताकि बिचौलिया लाभुक के आसपास भी दिखाई ना दे। मुख्यमंत्री ने इंटर टॉपर प्रिया को मुख्यमंत्री विवेकाधीन फण्ड से 25000 रुपये देने की घोषणा की | डीसी जामताड़ा उसे चेक देंगे।
Comments are closed.