धनबाद: सुदामडीह कोल वाशरी के मुख्य गेट पर मजदूरों ने तीसरे दिन भी दिया धरना
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद जिले के चासनाला स्थित हिंदुस्तान स्टील कोल वाशरी इम्प्लाइज यूनियन के द्वारा सुदामडीह वासरी परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट पर तीन सूत्रीय मांग को लेकर बुधवार को तीसरे दिन भी धरना दिया गया। मुख्य मांग में पिछले 21 नवम्बर 2016 को झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा सुनाए गए फैसले को मानते हुए 149 मजदूरों को कैजुअल में काम दिया जाए, सुदामडीह कोल वाशरी में बरसों से पड़े स्लेरी पाैंड को हिंदुस्तान स्टील कोल वाशरी इम्प्लाइज यूनियन के असंगठित मजदूरों के द्वारा खाली कराया जाए, सुदामडीह कोल वाशरी क्लीनिंग का काम असंगठित मजदूरों से कराया जाए आदि शामिल हैं। हिंदुस्तान स्टील कोल वाशरी इम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले तीन दिवसीय धरना दिया गया है। साथ ही यूनियन के क्षेत्रीय सचिव रंजीत महतो ने कहा कि प्रबंधन हमारी मांगों को अनदेखी कर रहा है, जिसके विरोध में तीन दिवसीय धरना दिया जा रहा है, ताकि प्रबंधन इस ओर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि आज तक चले तीन दिवसीय धरने से भी प्रबंधन अगर नहीं चेता तो, 06 दिसम्बर से हमलोग बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठेंगे और इससे भी प्रबंधन की नींद नहीं खुली तो कंपनी का चक्का जाम कर दिया जाएगा जिसकी सारी जवाबदेही प्रबंधन की होगी। इस अवसर पर नारायण चंद्र, रिंकू महतो, राजकुमार लोहार, विद्युत महतो आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.