City Post Live
NEWS 24x7

मानव तस्करों के चंगुल में फंसे सात बच्चों को जीआरपी ने कराया मुक्त

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मानव तस्करों के चंगुल में फंसे सात बच्चों को जीआरपी ने कराया मुक्त

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: मानव तस्करी के जरिए दिल्ली ले जाए जा रहे झारखंड के सात बच्चों को गाज़ियाबाद (यूपी) रेलवे पुलिस ने मुक्त कराया है। दो दिन पूर्व मुक्त कराए गए इन बच्चों को गाज़ियाबाद की पुलिस ने सोमवार को बाल कल्याण समिति पाकुड़ को सौंप दिया | पांच बच्चे पाकुड़ जिले के हैं जबकि गोड्डा व चाइबासा जिले का एक-एक बच्चा है । बाल कल्याण समिति पाकुड़ ने सभी जरूरी औपचारिकताओं को पूरी करने के बाद मुक्त कराए गए बच्चों को चाइल्ड लाइन कोलैब पाकुड़ को घर पहुँचाने की जिम्मेवारी सौंपी। चाइल्ड लाइन कोलैब पाकुड़ के डिस्ट्रिक्ट को ऑर्डिनेटर कुंदन कुमार गोस्वामी ने बताया कि पाकुड़ जिले के पांच में से एक बच्चा पाकुड़ सदर प्रखंड के आंजना गांव का था । उसे उसके माता पिता को सौंप दिया गया है , जबकि चार बच्चे अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के हैं, जिन्हें अमड़ापाड़ा पुलिस के सहयोग से उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है । साथ ही गोस्वामी ने बताया कि गोड्डा व चाइबासा के दोनों बच्चे हमारे कोलैब सेंटर पाकुड़ में रखे गए हैं । मंगलवार को उन्हें भी उनके घर पहुँचा दिया जाएगा 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.