नवजात की मौत का कारण बना सास-बहू का विवाद, मामला पहुंचा थाना
दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के ठाढीहाट पंचायत अंतर्गत तेलियाडीह गांव में सास बहू की लापरवाही के कारण हुई नवजात की मौत का मामला गुरूवार को थाना पहुंचा। महज 15 दिन पूर्व तेलियाडीह की कल्पना हांसदा ने पुत्र को जन्म दी थी। कल्पना का ससुराल भी तेलियाडीह गांव में ही है। कल्पना के पिता मुख्तार हेंब्रम की मानें तो पांच दिन पूर्व कल्पना की सास सोनामुनी मुर्मू उसके घर पहुंच बच्चे को उठा अपने साथ ले गई। थोड़ी देर बाद जब कल्पना ने बच्चे को घर में नहीं देखा तो वह अपने सास के घर गई। जहां सास नहीं मिली। बच्चे एवं सास को खोजती हुई वह खेत पहुंची। वहां भी सास नहीं थी। शाम को पीड़िता ने फिर अपने ससुराल जा कर बच्चे की मांग की, तो सास ने उसे बच्चा देने से इनकार कर दिया। पीड़ित मां कल्पना वापस अपने मायके आ गई और बच्चे को ससुराल में ही छोड़ दिया। इधर 15 दिन के नवजात शिशु को सास द्वारा बाहरी दूध पिलाए जाने के कारण बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद बुधवार की रात मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर पाकर कल्पना और उसके परिजन ने मामले से ग्राम प्रधान को अवगत करावाया। बाद में ग्राम प्रधान ने गांव में ही पंचायती के माध्यम से मामले को सुलझाने का प्रयास किया। लेकिन मां की ममता पंचायत की फैसला मानने से इंकार करते हुए हत्या का मामला बताते हुए पीड़िता पक्ष थाना को सूचना दी। मौके पर तेलियाडीह पहुंची पुलिस ने सास सोनामुनी मुर्मू को मृत बच्चे के साथ थाना ले आयी है। समाचार लिखे जाने तक दोनों ही पक्षों के ग्रामीणों के बीच आपसी सहमति से मामले को सलटाने का प्रयास जारी है।
Comments are closed.