City Post Live
NEWS 24x7

किसानों को ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरण किराये पर उपलब्ध करायेगा टैफे

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

किसानों को ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरण किराये पर उपलब्ध करायेगा टैफे

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरूवार को ग्लोबल एग्रीकल्चर फूड समिट में टैफे का मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल प्लेटफॉर्म ‘जेफार्म सर्विसेस’ लांच किया। टैफे की ‘जेफार्म सर्विसेज’ सीएसआर के तहत सामाजिक पहल है, जो पूरे भारत में किसानों के जीवन को समृद्ध करने के लिए टैफे की ‘कल्टिवेटिंग द वर्ल्ड’ की सोच से सम्बद्ध है। जेफार्म सर्विसेज किसानों को रेंटल प्लेटफार्म के माध्यम से ट्रैक्टरों और आधुनिक कृषि मशीनरी किराए पर लेने की मुफ्त सुविधा प्रदान करता है। यह सेवा राज्य के सभी 24 जिलों में उपलब्ध होगी। टैफे के प्रेसीडेंट टीआर केशवन ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि झारखंड भारत का सबसे तेजी से प्रगति करने वाला कृषि राज्यों में से एक है। राज्य की कुल कार्यरत आबादी का 67 प्रतिशत अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है। हालांकि राज्य में कृषि मशीनीकरण का वर्तमान स्तर राष्ट्रीय औसत से लगभग 55 प्रतिशत कम होने के कारण, कृषि क्षेत्र में मशीनीकरण को बढ़ाकर झारखंड में खेती को मजबूत करने, उपज में सुधार लाने और कृषि क्षेत्र के विकास को बनाए रखने की काफी संभावना है। उन्होंने कहा कि जेफार्म सर्विसेज ऐप ट्रैक्टर मालिकों तथा ट्रैक्टर एवं उपकरण मालिकों द्वारा संचालित कस्टम हायरिंग सेंटर्स (सीएचसी), को सीधे कृषि मशीनीकरण समाधान की मांग करने वाले किसानों से जोड़ देगा। जिससे गुणवत्ता, निर्भरता और समय पर वितरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी किराये की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकेगा। किसानों और किराएदारों को जेफार्म सर्विसेज कृषि उपकरणों को किराये पर लेने-देने की संभावनाओं की एक विशाल रेंज प्रदान करता है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.