City Post Live
NEWS 24x7

विधायक ने वन विभाग में 100 लाभुकों के बीच किया सोलर लैम्प का वितरण

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, बरही : बरही प्रखण्ड के सुदूरवर्ती पंचायत गुड़ियों गांव के 100 लोगों के बीच में वन कार्यालय में वन विभाग के सौजन्य से सोलर लैम्प का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक मनोज कुमार यादव, जीप प्रतिनिधि मो क्यूम, कांग्रेस कोडरमा विस प्रभारी रमेश ठाकुर,  मुखिया दशरथ यादव मौजूद थे। सोलर लैंप पाने वालों में विकास यादव, अनिल कुमार, चुल्हन कुमार, ताजीम मियां, सकुर मियां, विमला देवी, सदानन्द यादव, शंकर यादव, चंद्रदेव यादव, साजीदा खातून, कुलदीप यादव, कांति देवी, दशरथ यादव, पप्पू कुमार यादव, विमला देवी, सीताराम यादव, जगन्नाथ यादव, गुलाब यादव, पार्वती देवी, देवलाल यादव, कार्तिक पासवान, कौशल्या देवी, दुलारी देवी, मुंशी यादव, भोला यादव, साइना खातून, भोली राम, पंकज यादव, इदरीस मियां, परमेश्वर ठाकुर, मुंशी पासवान, सुभाष ठाकुर, रामेश्वर राणा, रामचन्द्र ठाकुर, हिरिया देवी, लाडली खातून, राजकुमार यादव, सुजीत यादव, जगदीश यादव, चंदवा देवी, पवन यादव, फातमा खातून सहित 100 लाभुक शामिल हैं। वनपाल एसएल दास ने जानकारी देते हुए बताया कि 2015-16 में किये गए वनरोपण के आधार पर ग्रामीणों को प्रोत्सहित करने के उद्देश्य से सोलर लैम्प का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक मनोज यादव ने कहा कि विद्यार्थी के पढ़ाई में अंधकार की रूकावट को समाप्त करेगा। बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सोलर लैम्प से उनके उज्जवल भविष्य में सहयोगी सिद्ध होगा। जीप प्रतिनिधि मो क्यूम ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में बिजली नही रहने के कारण बच्चों को पढ़ने में काफी कठिनाई होती हैं। सोलर लैंप के माध्यम से बच्चें पढ़ेंगे और बड़े पदाधिकारी बनेंगे। मौके पर वनपाल एसएल दास, पूर्व पंसस रघु मोदी, कांग्रेस युवा प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश कुमार, मनोहर यादव, इंद्रदेव ठाकुर, किशोर कुमार, वनरक्षी नीतीश कुमार, दीपक यादव, शिशिर मिंज, महेश कुमार दास, अमर पंडा, विपिन उपाध्याय, बंशी यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.