City Post Live
NEWS 24x7

रिम्स को एक मॉडल सरकारी अस्पताल बनायेगी सरकार : चंद्रवंशी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

रिम्स को एक मॉडल सरकारी अस्पताल बनायेगी सरकार : चंद्रवंशी

रांची: झारखंड सरकार रिम्स को एक मॉडल सरकारी अस्पताल के रूप में विकसित करना चाहती है। पहली बार सरकार रिम्स के मरीजों का स्थायी इलाज करने की दिशा में आगे बढ रही है। सरकार ने साफ कर दिया है कि आउटसोर्सिंग की जगह खाली पदों पर स्थायी नियुक्ति की जाएगी और बेहतरीन डॉक्टरों को तैनात किया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने सोमवार को रिम्स के औचक निरीक्षण के बाद अधीक्षक और उपाधीक्षक के साथ बैठक की। इस दौरान मंत्री ने इमरजेंसी, पीएम जनआरोग्य योजना के साथ-साथ रोगियों से रिम्स के हाल पर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रिम्स में इमरजेंसी की क्षमता से बहुत ज्यादा मरीज का भार है। पर यह स्थिति तब सुधर जाएगी, जब एम्स के तर्ज पर बने 150 बेड का ट्रॉमा सेंटर अगले महीने से शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि रिम्स में रोगियों को मिलनेवाली व्यवस्था में कमी की दूसरी सबसे बड़ी वजह कर्मचारियों व नर्सों की कमी है। अस्पताल में नर्सो के 353 पद, तो चतुर्थ श्रेणी के 504 पद खाली हैं। शासी परिषद से पारित होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने अधीक्षक-उपाधीक्षक के साथ बैठक में खाली पदों की पूरी जानकारी ली और कहा कि खाली पड़े पदों पर शीघ्र स्थायी नियुक्ति की जाएगी।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.