City Post Live
NEWS 24x7

दुमका : कोयला खादान में दबने से एक की मौत, एक गंभीर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

दुमका : कोयला खादान में दबने से एक की मौत, एक गंभीर

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना सहित आस-पास के अवैध कोयला एवं पत्थर खादानों में दब कर मौत का सिलसिला जारी है। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जामकांदर गांव में सुरंगनूमा अवैध कोयला खादान में दबने से एक मजदूर की मौत, तो एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रविवार अहले सुबह की है। मृतक का नाम जामकांदर गांव निवासी अकाल मियां बताया जा रहा है। वहीं घायल गांव के ही आदेबी मियां है, जिसका इलाज पश्चिम बंगाल के सिउड़ी अस्पताल में चल रही है। हालांकि स्थानीय पुलिस प्रशासन एक की मौत होने की पुष्टि कर रही है। थाना प्रभारी विनय कुमार सिन्हा की माने तो एक व्यक्ति की मौत हुई है। अकाल मिया का दूसरा नाम ही आदेबी मियां बताया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोग दोनों को अलग-अलग बता रहे है। यहां बता दें कि रोजमर्रा की जिंदगी जीने के लिए शिकारीपाड़ा सहित विभिन्न प्रखंडों में अवैध कोयला सुरंगों में जान जोखिम में डाल स्थानीय मजदूर वर्ग के लोग कोयला को निकालने के लिए रात के अंधेरे के फायदा उठा सुरंग में प्रवेश कर कड़ी मशक्कत कर कोयला निकाल कारोबार कर जीवन यापन करते हैं, जो साईकिल पर लाद शहर के बाजार सहित पश्चिम बंगाल के आस-पास के इलाकों के होटलों एवं ईट भट्ठों को बेचते है। एेसे में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.